Homeराजस्थानगंगापुर सिटीसमीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रुक्मणी वृद्धाश्रम का किया...

समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रुक्मणी वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर। स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा दिनांक 07.11.2024 गुरुवार को रुक्मणी वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया ।
मौके पर उपस्थित रुक्मणी वृद्धाश्रम के मैनेजर कानाराम गुर्जर ने बताया कि वृद्धाश्रम में पुरुष एवं महिला वृद्धजन दोनों के रहने की सुविधा उपलब्ध है । वृद्धाश्रम द्वारा उन्हें निशुल्क भोजन, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है ।
दौराने निरीक्षण 07 पुरुष एवं 06 महिला वृद्धजन सहित कुल 13 वृद्धजन उपस्थित पाए गए । सचिव समीक्षा गौतम द्वारा वृद्धजनों से वार्ता की गई एवं उन्हें दी जा रही भोजन,पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई
दौराने निरीक्षण वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों को प्रदान किए जाने वाले भोजन के संबंध में अनियमितताऐं पाई गई, वृद्धजनों द्वारा अवगत करवाया गया कि वृद्धाश्रम द्वारा उन्हें डाइट चार्ट के अनुसार पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है ।
इस संबंध में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा रुक्मणी वृद्धाश्रम के मैनेजर कानाराम गुर्जर को वृद्धजनों को डाइट चार्ट के अनुसार पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने तथा साथ ही उन्हें दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के संबंध में निर्देश दिए गए।
इस दौरान रुक्मणी वृद्ध आश्रम के कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार महावर, केयरटेकर अभिषेक सैनी सहित अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES