Homeभीलवाड़ाकलक्टर ने किया चिकित्सालय वार्डों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कलक्टर ने किया चिकित्सालय वार्डों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कलक्टर ने किया चिकित्सालय वार्डों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी)जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था तथा भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली साथ ही उनके परिजनों से वार्तालाप कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।
मेहता ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना को लेकर भी काउंटर पर मौजूद कार्मिक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और मरीजों को दवाई लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्थित तरीके से दवाई वितरण व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने बीपी कक्ष में बीपी व ब्लड की जांच करवाई। पीएमओ डॉ अरुण गौड़ ने अस्पताल प्रबंधन संबंधी जानकारी दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा श्री आव्हाद नि. सोमनाथ भी साथ मौजूद रहे।
सफाई कर्मचारी को किया सम्मानित:-
मेहता ने निरीक्षण के दौरान मौजूद सफाई कर्मचारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग है, हमें उनका सम्मान करना चाहिए। स्वच्छता हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।
चिकित्सकों के कार्यो की सराहना की:-
जिला कलक्टर ने ऑब्जर्वेशन विभाग, आपातकालीन विभाग, ट्रोमा वार्ड, वार्ड में सफाई व्यवस्था, एमआरआई सेंटर में मरीजों से बातचीत की। उन्होंने सर्जरी ओपीडी में चिकित्सकों के कार्य की सराहना की। वहा रंग रोगन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यूरोलॉजी ओपीडी, हार्ट फेल्योर क्लिनिक का भी जायजा लिया। डायबिटीज यूनिट में डॉक्टर से चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना सैंपल कलेक्शन सेंटर का भी अवलोकन किया। ईसीजी कक्ष, आई आउटडोर, अस्थि एवं बहिरंग विभाग, फिजियोथेरेपी विभाग का अवलोकन किया तथा चिकित्सकों की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली।
मेहता ने नाक कान गला एवं कैंसर रोग, स्किन ओपीडी, डेंटल डिपार्टमेंट, आईसीयू, सीसीयू का भी निरीक्षण किया। मेल तथा फीमेल मेडिकल वार्ड, डे केयर डायलिसिस यूनिट, इको कार्डियोग्राफी कक्ष, नवजात शिशु देखभाल इकाई सहित अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अस्पताल प्रबंधन के लिए सराहना की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES