एक हजार से अधिक श्रमिक नियोजन वाली 03 दर्जन से अधिक पंचायतों का सघन निरीक्षण,Inspection of Labour Employment Panchayats
(महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 387 ग्राम पंचायतों में 2.26 लाख श्रमिक नियोजन है।महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थलो पर श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं छाया, पानी, मेडिकल किट, आया आदि की व्यवस्था एवं कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने एक हजार से अधिक श्रमिक नियोजन वाली 40 ग्राम पंचायतो में सघन निरीक्षण करवाया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने निरीक्षण कार्य में नवाचार करते हुए विकास अधिकारी, सहायक अभियंता पंचायत समिति तथा अतिरिक्त विकास अधिकारी स्तरीय अधिकारियो को अन्तर पंचायत समिति की ग्राम पंचायते जिला स्तर से आवंटित कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम 03 कार्य निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि जिले के 22 ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा 134 कार्यो का निरीक्षण किया जिनमें 106 कार्य संतोषप्रद पाए गए। असंतोषप्रद पाए गए 28 कार्यों पर 5 मेटो को प्रथम चेतावनी दी गई एवं 23 मेटो को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की गई। 06 ग्राम पंचायतों में कार्यो पर पाई गई कमियों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक, कनिष्ठ सहायक, ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक को नोटिस जारी करने हेतु संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति को निर्देशित किया गया ।