झालावाड़.स्मार्ट हलचल/जिला परिषद झालावाड़ झालावाड़ के अधिशाषी अभियंता नरेगा राजेंद्र प्रसाद निमेष ने शुक्रवार को मनरेगा योजनांतर्गत प्रगतिरत कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें वनविभाग मे मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। कार्य संतोषजनक मिले.तथा कनवाड़ी में 2 आवासों का कार्य सही पाया गया। उन्होंने उपस्थित मजदूरों एवं कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूक किया एवं शपथ दिलाई गई.
औचक निरीक्षण के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर के आदेश पर वन विभाग सुनेल नर्सरी पौध तैयारी सुनेल का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे 8 मजदूरों की मस्टरोल में से 4 उपस्थित पाई गई जो सही है तथा कनवाड़ी में 2 आवासों का कार्य सही पाया गया।













