Homeराजस्थानजयपुरविधायक ने किया नारायणपुर सीएससी का निरीक्षण

विधायक ने किया नारायणपुर सीएससी का निरीक्षण

विधायक ने किया नारायणपुर सीएससी का निरीक्षण

बानसूर। स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने शनिवार को नारायणपुर सीएचसी का निरीक्षण किया और डॉक्टरों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विधायक ने अस्पताल परिसर सहित जांच मशीनों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने अस्पताल के जनरल वार्ड, एक्सरे रूम, निशुल्क दवा काउंटर सहित अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानव के जीवन में स्वास्थ्य का एक अहम हिस्सा है और डॉक्टर भगवान तौर पर लोगों का जीवन बचाने पर काम करते है। सरकार सब कामों से ज्यादा प्राथमिकता चिकित्सा व्यवस्था और मानव जीवन किस तरह से अच्छा चले जिसको लेकर सरकार काम करती है। लेकिन पिछले जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और डॉक्टरों की उपेक्षा के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी दवाइयों की कमी है उनको स्टॉक में पूरा करें, जिससे ग्रामीणों को बाहर से दवाइयां नहीं खरीदनी पड़े साथ ही डॉक्टर भी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में जांच की मशीनें खराब पड़ी है, लाइट की व्यवस्था नहीं है। यहां अस्पताल में सीबीसी मशीन में 30 मरीजों की जांच करने की लिमिट है और 150 से ज्यादा मरीज जांच करवाने के लिए आते हैं। इसे लेकर डॉक्टरों को नई मशीन के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर अस्पताल के बाहर शिकायत पेटिका लगाई जाएगी। जिस कर्मचारी या डॉक्टर की बार-बार शिकायत आने कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी डॉक्टर और चिकित्सा टीम मौजूद रही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES