दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की पीपलूंद ग्राम पंचायत के चारागाह का निरीक्षण करने सोमवार को जल ग्रहण विकास एवं भू ग्रहण विभाग जिला परिषद कोटा सुल्तानपुर पंचायत समिति के 39 सदस्यों का एक दल शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद ग्राम पंचायत में शिवराज मेघवाल कनिष्ठ अभियंता,जलग्रहण के नेतृत्व में पीपलूंद चारागाह मे पहुंचे। जहां पर
पीपलूंद सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने पाल का मंड देवनारायण के प्रांगण में दल का स्वागत किया। इस दौरान चारागाह में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत विनिर्मित पौधारोपण, संकन पौंड, नाड़िया, एनीकट, ट्रेंच इत्यादि का निरीक्षण करवाया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत के सचिव राकेश चौधरी, फाउंडेशन फॉरइकोलॉजिकल सिक्युरिटी सुरेश पराशर, दुर्गा लाल खटीक, रामविलास मालव जलग्रहण समिति सचिव टकरावदा, अशोक गोचर जलग्रहण समिति सचिव झाड़गांव, अशोक बैरवा कोटडा दीप सिंह , चतुर्भुज बैरवा, महावीर मेघवाल सहित इत्यादि मौजूद रहे।