दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद ग्राम पंचायत के चारागाह का निरीक्षण करने संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश चन्द्र एवं भीलवाड़ा के विभाग संघचालक चांदमल सोमानी, पूर्व प्रचारक रविन्द्र कुमार पहुंचे।
इस दौरान पीपलूंद ग्राम पंचायत के सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने बताया कि संघ के वरिष्ठ अधिकारी सर्वप्रथम पाल का मंड देवनारायण के दर्शन करने के पश्चात चारागाह में स्थित पौधारोपण, संकन पौंड, नाड़िया, एनीकेट आदि का निरीक्षण करवाया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत ने सचिव राकेश चौधरी, कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र मीणा, वनपाल मूलचंद मीणा, पटवारी दयाशंकर विश्नोई, वार्डपंच शिवशंकर मीणा, ब्रह्मप्रकाश पूरी, दुर्गा लाल खटीक, सहित इत्यादि मौजूद रहे।