बानसूर।स्मार्ट हलचल/कोटपूतली बहरोड जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यूनतम जेंडर रेश्यो व न्यूनतम ईपी रेश्यो वाले बूथ आलनपुर सहित अन्य बूथों का निरीक्षण कर जेडर रेशों बढाये जाने के लिए महिला मतदाताओं के मतदाता सूची में अधिकाधिक पंजीकरण करने के लिए जनप्रतिनिधिओं व आमजन को प्रेरित किया। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र बानसूर में प्रोजेक्टेड मतदाताओं का लिंगानुपात वास्तविक मतदाताओं के लिंगानुपात का अन्तर 10 अंक से अधिक एवं लिंगानुपात 900 से न्यून है। इन मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं का शत् प्रतिशत पंजीकरण करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एडीएम ने बताया कि 9 तथा 10 नवंबर को न्यूनतम जेंडर रेश्यो व न्यूनतम इपी रेश्यो वाले बूथों पर विशेष विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम पर भारत निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है। इसी के अंतर्गत मतदाता सूची में आबादी व मतदाता के साथ जेंडर अनुपात को लेकर वह बेहद संजीदा हैं। इसी कारण प्रशासन ने इसके लिए रणनीति बना दी है। हर बूथ को महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य भी दिया गया हैं। इस मौके पर एसडीएम अनुराग हरित सहित मतदान संबंधी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे