Homeराजस्थानभरतपुर करौलीश्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपकारागृह का निरीक्षण कर...

श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपकारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,inspection of sub-jail

inspection of sub-jail

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल /गंगापुर सिटी।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर श्वेता गुप्ता के द्वारा उपकारागृह गंगापुर सिटी का निरीक्षण किया गया। साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उपकारागृह के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
सचिव महोदय ने निरिक्षण के दौरान उपकारागृह में कीटनाशक का छिडकाव, सीवरेज, बंदियों को कैंटीन की सुविधा, सूखे व गीले कचरे के अलग-अलग निस्तारण, जेल में विजिटर्स रूम, रसोई घर, पीने के पानी, बैरको में साफ-सफाई, बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाए, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से पूछताछ, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, पीने के पानी की सुविधा, रसोई घर एवं बैरकों की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की।
साथ ही उपकारागृह में उपस्थित बंदियों को नशा मुक्ति रोकथाम एवं दुष्प्रभावों के संबंध में भी जागरूकता प्रदान की और बताया कि समाज में युवा पीढी में बढ रहे नशे की लत के बारे बताते हुए समाज में नशा कैंसर की तरह फैल रहा है जिससे समाज के बच्चे युवा बडे आदि इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं जिससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों के साथ आर्थिक रूप से भी नुकसान झेलना पड रहा है। उप कारागृह गंगापुर सिटी में निरीक्षण के दौरान सचिन महोदय ने बंदियो को अवगत कराया की विधिक सहायता से निशुल्क अधिवक्ता नियुक्त किया जाता है निरीक्षण के दौरान उप कारागृह गंगापुर सिटी में उपकारापाल श्री भारतभूषण शर्मा, हेड कांस्टेबल विदेश, कांस्टेबल नवल सिंह मीणा,समय सिंह तथा संतोष कुमार अन्य स्टाफ उपस्थित था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -