बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल|छोटी सादड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति के नीमच रोड पर स्थित गोदाम पर तहसील क्षेत्र के 1200 किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंगफली और सोयाबीन की खरीद सरकार द्वारा जारी है मौके पर पहुंचे किसान नेता सोहनलाल आंजना ने किसानों से बातचीत की कि आपको तोल केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है जिस पर किसान शिव शंकर मेनारिया ने कहा कि हम किसान तोल की प्रक्रिया से संतुष्ट है यहां अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही है,आंजना ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमृतलाल मीणा से जानकारी ली जिसमें सामने आया की हाल फिलहाल प्रतिदिन 15 किसानों की फसल की तुलाई कर रहे है और अभी तक कुल 33 किसानों से 1779 बैग में 622.65 क्विंटल मूंगफली का तोल हो चुका है। आंजना ने कहा कि प्रतिदिन मूंगफली तोल हेतु किसानों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि समय सीमा में पंजीकृत किसानों का पूरा माल तुल जाए जिस पर अधिकारी मीणा ने कहा कि हम अगले सप्ताह में प्रतिदिन 20 किसानों की मूंगफली तुलाई कर देंगे जिसकी सूची शुक्रवार को ही जयपुर भेज देंगे ताकि ऊपर से सभी को मेसेज मिल जाएगा,यही नहीं हमारी ओर से सात दिन में ही भुगतान सभी किसानों को हो रहा है, किसान नेता आंजना ने किसानों की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,सहकारिता मंत्री गौतम दक और स्थानीय विधायक श्रीचंद कृपलानी का छोटी सादड़ी में मूंगफली खरीद केंद्र स्थापित कराने और व्यवस्थित चालू कराने को लेकर आभार व्यक्त किया है साथ ही किसानों से अपील की है कि जो मूंगफली तूलाई की आपको दिनांक दी जा रही है उसके 10 दिन के अंदर अंदर ही आप तोल केंद्र पर निश्चित रूप से पहुंचे विलंब होने से आपकी फसल की तूलाई नहीं हो पाएगी इसका आप जरूर ध्यान रखें। आंजना का कहना है ज्यादा से ज्यादा किसानों की मूंगफली समर्थन मूल्य पर तुले इसके लिए फिर सहकारिता मंत्री गौतम दक और विधायक श्रीचंद कृपलानी से बात करेंगे।


