Homeराज्यउत्तर प्रदेशमण्डल रेल प्रबन्धक ने बिल्थरारोड सहित वाराणसी-भटनी रेलखंड का किया निरीक्षण

मण्डल रेल प्रबन्धक ने बिल्थरारोड सहित वाराणसी-भटनी रेलखंड का किया निरीक्षण

वाराणसी। स्मार्ट हलचल| रेल यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने 29 जनवरी 2026 को वाराणसी सिटी–भटनी रेलखंड का संरक्षा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कीडिहरपुर, लार रोड, बेल्थरा रोड, सलेमपुर एवं पिवकोल स्टेशनों का गहन जायजा लिया गया। डीआरएम ने स्टेशन परिसरों, यात्री सुविधाओं, प्लेटफॉर्म, परिचालन, सिग्नलिंग व्यवस्था, ट्रैक रख-रखाव एवं संरक्षा से जुड़े कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। कीडिहरपुर स्टेशन पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं स्टेशन पैनल रूम का निरीक्षण करते हुए प्लेटफॉर्म संख्या-1 के विस्तार कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। यात्री शेड पर स्टेशन का नाम अंकित कराने तथा पैनल रूम में सीएस पैनल के नीचे मैट लगाने को कहा गया। डीआरएम ने रेल कर्मचारियों से संवाद कर ट्रेनों के सुरक्षित एवं समयबद्ध परिचालन पर विशेष बल दिया। इसके पश्चात लार रोड स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, एटीवीएम, वाटर बूथ, यात्री शेड, आरसीसी बेंच, स्टेशन भवन एवं स्टेशन पैनल की समीक्षा की गई तथा दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में निर्माणाधीन नए स्टेशन भवन, कार्यालयों और प्लेटफॉर्मों के उच्चीकरण-विस्तारीकरण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद बेल्थरा रोड स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया गया, जहां नए स्टेशन भवन के आंतरिक भाग, फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, अप्रोच रोड, नाली, फुट ओवर ब्रिज फाउंडेशन, प्लेटफॉर्म फ्लोरिंग, शेड सीलिंग, आगमन-प्रस्थान द्वार, पार्किंग, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, फाल सीलिंग, साफ-सफाई एवं रेलवे कॉलोनी के कार्यों की समीक्षा की गई और सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सलेमपुर स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यों का भौतिक सत्यापन कर गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया गया। अंत में पिवकोल स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, परिचालन व्यवस्था, रेल परिसंपत्तियों के रख-रखाव, परित्यक्त सामग्रियों को हटाने एवं स्वच्छता सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आयुष कुमार सिंह, रजत प्रिय, एम. रमेश कुमार, बालेन्द्र पाल, दीपक यादव, नीरज कुमार, दिनेश कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह बोनाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES