बीगोद@स्मार्ट हलचल/धाकड़ खेड़ी ग्राम पंचायत में सोमवार को पिछले आठ महीने का मनरेगा कार्यों की जांच की गई और ग्राम सभा में विकास के प्रस्ताव भी पारित किए गए।ग्राम सभा में बागीद, धाकड़खेडी,हिंगोनिया भवानीपूरा गांवो के ग्रामीणों ने भाग लिया और मनरेगा कार्यों की जानकारी ली।
सहायक सचिव दिनेश कुमार आर्य ने मनरेगा और गांव के विकास कार्यों की जानकारी दी।
सभा में पूर्व वार्ड पंच भीम सिंह कानावत ने बागीद चारागाह मेड बंदी, चारागाह सीमा ज्ञान करने और वृक्षारोपण करने की मांग की।
सरपंच राधाबाई धाकड़ ने चारागाह सहित गांवो के विकास कार्य प्राथमिकता से करने की बात कही।
सभा में पूर्व वार्ड पंच भीम सिंह कानावत, मांगीलाल धाकड़, अक्षय सिंह कानावत, गोपाल लाल तेली सहित ग्रामीण मौजूद रहे।