(राजाराम लालावत)
स्मार्ट हलचल|दूनी तहसील के दौलतपुरा निवासी निरीक्षक जीडी भंवर लाल मीणा का छतीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गरियाबंद में सड़क दुर्घटना यूनिट 65 वाहिनी 65 के निरीक्षक जीडी भंवर लाल मीणा 20 /1/26 को सुबह लगभग 9:30 बजे फोर्स नंबर 8713 22283 A/65 coy ORH(ओढ़ ) गरियाबंद से सी लेवल ops के दौरान अल्फा कंपनी और डेल्टा 65 कंपनी में ड्यूटी के दौरान बाइक फिसल जाने से रोड के किनारे खाई में जा गिरे जिससे उन्हें अंदरुनी गंभीर चोट आई जीडी को तुरंत कंपनी में मौजूद गाड़ी के द्वारा जिला अस्पताल गरियाबंद ले जाया गया जहां चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्मिक को मृत घोषित कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों गांव सहित घाड क्षेत्र में शोक लहर छा गई।जीडी भंवर लाल मीणा कुछ समय बाद ही फोर्स से रिटायर्ड होने वाले थे।













