Homeराजस्थानचितौङगढ प्रतापगढमहात्मा ज्योति राव फुले जयन्ती पर फ़ूड कंटेनर वितरित

महात्मा ज्योति राव फुले जयन्ती पर फ़ूड कंटेनर वितरित

महात्मा ज्योति राव फुले जयन्ती पर फ़ूड कंटेनर वितरित

सामाजिक क्रान्ति के सूत्रधार थे महात्मा फुले गोस्वामी

महेन्द्र सालवी

स्मार्ट हलचल,भीम |12 अप्रेल महान समाज सुधारक एवं सामाजिक क्रान्ति के प्रेरणा महात्मा ज्योति राव फुले जयन्ती को सामाजिक समरसता सप्ताह के रूप में मनाते हुए कस्बे में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसके तहत यश फाऊंडेशन भीम द्वारा दिवंगत शिक्षक लादू राम सिंघानिया की पुण्य स्मृति में मिश्री लाल उदय राम नारायण लाल मनोज नागर राकेश गोस्वामी हितेश उदेनिया की प्रेरणा से उप जिला चिकित्सालय भीम में वार्ड पंच एडवोकेट लता सिंघानिया पत्नी दुर्गाप्रसाद सिंघानिया के आर्थिक सहयोग से फ़ूड कंटेनर का वितरण किये गये।

इस दौरान पीएमओ डाँ. गिरधारी लाल गुप्ता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ. प्रवीण सैनी कनिष्ठ विशेषज्ञ अस्थि रोग डाँ. सीएल नोगिया नर्सिंग अधिकारी कुंज बिहारी पंडायत राकेश जीनगर सुदर्शन व्यास भूपेन्द्र सिंह शंकर लाल फार्मासिस्ट नरेन्द्र जैलिया पूर्व बार अध्यक्ष भगत सिंह चौहान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रभुदयाल नागर धन्ना लाल सेन समाजसेवी रामनारायण सोनी राजू वैष्णव कानाराम गोस्वामी नारायणलाल जाटोलिया मोहम्मद असलम भीम सरपंच यशोदा कँवर बालातो की गुआर सरपंच विमला खटीक किशोर चंदेल टोगी सरपंच शान्ता रावत पत्रकार महेन्द्र सालवी यश सिंघानिया कार्तिक नोगिया आदि मौजूद थे।
सामाजिक क्रान्ति के सूत्रधार थे महात्मा फुले गोस्वामी
मंगलवार सायः महात्मा ज्योति राव फुले जयन्ती गुरू रविदास जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई। कार्यक्रम का प्रारम्भ महात्मा फूले एवं बाबा साहब अम्बेडकर के छाया चित्र पर पुष्पहार पहनकर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद शिक्षाविद काना राम गोस्वामी प्राध्यापक मिश्री लाल चुन्नी लाल बारोलिया द्वारा महात्मा फूले एवं सावित्री बाई फुले द्वारा चलाई गयी सामाजिक क्रान्ति की अलख पर व्याख्यान माला प्रस्तुत की। इस दौरान काना राम गोस्वामी ने कहा कि महात्मा फूले सामाजिक क्रान्ति के सूत्रधार थे। फूले दम्पति के द्वारा महिलाओं को शिक्षा दिलाने के लिए जो उन विषम परिस्थितियों में जो संघर्ष किये वह आज भी हम सब के लिए प्रासंगिक है। इस दौरान उदयराम सिंवासिया केला राम सिंवासिया भोला राम नोगिया नारायण लाल फुलवारी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -