Homeभीलवाड़ाचयन:इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में बिलिया की कोमल गुर्जर का चयन

चयन:इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में बिलिया की कोमल गुर्जर का चयन

बालिका ने चौपहिया वाहन के नीचे कोई जानवर को केसे बचाए पर सुंदर मॉडल प्रस्तुत किया।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिया की 7 वीं क्लास की छात्रा कोमल पुत्री नारायण गुर्जर का चयन हुआ है।छात्रा का चयन नवाचार आइडिया विज्ञान के शिक्षक राजेंद्र महावार के मार्गदर्शन में हुआ है। इस उपलक्ष पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष गंगवाल ने छात्रा व शिक्षण राजेंद्र महावर को शुभकामनाएं दी हैं।बालिका के चयनित आइडिया के तहत चौपहिया वाहन चालकों द्वारा वाहन के नीचे कोई जानवर को केसे बचाए पर सुंदर मॉडल प्रस्तुत किया गया।बालिका के इस मॉडल पर प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रुपए की राशि मिलेगी।

7वीं क्लास की छात्रा का बनाया मॉडल, सोच को सलाम

प्रोजेक्ट का विषय:एनिमल सेफ्टी

प्रोजेक्ट का शीर्षक:सिन्टम एनिमल सेफ्टी इनव्हीकल

प्रोजेक्ट का परिचय: एनिमल सेफ्टी व्हीकल प्रोजेक्ट का उद्देश्य वन्य जीव जन्तुओं की वाहनों द्वारा होने वाले दुर्घटना से रोकना है। इस हेतू सभी वाहनों में एक ऐसा वार्निंग सिस्टम हो जो कि पहले ही यह पता लगा दे कि वाहन के आस-पास या नीचे कोई जीव है या नहीं। क्योंकि ये सभी वन्य जीव जन्तु हमारे पर्यावरण हेतू आवश्यक हो

समस्या…

* बहुत से जीव-जन्तु, जैसे-कुत्ता, बिल्ली इत्यादि किसी खड़े वाहन के नीचे बैठे रहते हैं और जब ड्राइवर गाडी स्टार्ट करता है तो इन्हें बड़ी चोट लग जाती है, यह तक कि ये मर भी जाते हैं।

समाधान…

यहां यह एक सुझाव है कि एक ऐसा एनिमल सेफ्टी सिस्टम वाहनों में होना चाहिए जो कि जानवरो का उपस्थिति का पता लगा सका यह सिस्टम वाहन के नीचे जानवर की उपस्थिति का पता लगाएगा।और इस संदेश को सीधा प्राइवर के पास भेजेगा। इसमे एक अल्ट्रासाउण्ड का बजर भी लगाया जाएगा जो नीचे किसी जानवर की उपस्थिति को बता देगा।

आवश्यक उपकरण..

माइको कन्ट्रोलर अल्ट्रासोनिक सेन्कार (PIR) बेजर, पॉवर सोर्क, रजिस्टर, कैपेसिटर डागाड। कनेक्टिंग वायर टोय ट्रेक, टोथ फेट,डोग, केतिकॉल, प्लॉयवुड ।

कैसे करे निर्माण

बालिका ने अपने प्रोजेक्ट में बताया की इस प्रोजेक्ट को बनाने हेतू हम एक बड़ा खिलौना ट्रक लेंगे। जिसमे एक अल्ट्रासोनिक सेंसर लगाएगें । लाठी. के. हार्डवेयर जैसे बजर, पॉवर सोर्स, कनेक्टिंग वायर इत्यादि को इसके सही स्थान पर लगाएর্য্য इस तरह से हम एक एनिमल सेफ्टी व्हीकल तैयार करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES