मुकेश खटीक
मंगरोप।जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।साइबर थाना भीलवाड़ा व मंगरोप थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया,वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।यह कार्रवाई थानाधिकारी साइबर थाना उदय सिंह (RPS) के नेतृत्व में I4C संचालित PRATIBIMB पोर्टल से चिन्हित साइबर हॉटस्पॉट क्षेत्र मंगरोप में की गई।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी Instagram व Telegram पर युवाओं को फंसाकर पहले अश्लील वीडियो कॉल व चैट कराते थे। बाद में उनकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट लेकर ब्लैकमेल किया जाता था। आरोपियों ने कभी पुलिस अधिकारी बनकर मामला दर्ज कराने की धमकी दी तो कभी वीडियो वायरल करने की बात कहकर रुपए ऐंठे।अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने देशभर में 1500 से अधिक लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया है।गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 28 सिम कार्ड,9 मोबाइल फोन,4 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।आरोपी बार-बार सिम बदलकर पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश करते थे।बरामद मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल अन्य राज्यों में हुई साइबर ठगी की वारदातों में भी पाया गया है।आरोपी ठगी से प्राप्त धनराशि को EMITRA केन्द्र संचालकों के खातों में डलवाते थे।बाद में नकद निकालकर उन खातों को फ्रीज करवा देते थे।मंगरोप थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराएँ 316 (2),318(4), 336 (3), 340 (2), 61(2) तथा आईटी एक्ट की धाराएँ 66C व 66D के तहत मुकदमा संख्या 165/25 दर्ज कर संजय सिंह पिता बाबु सिंह गहलोत,निवासी राम भक्त कॉलोनी करुदा,प्रतापगढ़ हाल मण्डपिया,शिवराज नाथ पिता किशन नाथ, निवासी श्रीराम नगर, गुवारड़ी, थाना मंगरोप (भीलवाड़ा) एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया।
स्पेशल टीम में उदय सिंह (RPS),विशम्भर दयाल, समरथ आचार्य, छोटू लाल रेबारी (विशेष योगदान), जितेन्द्र कुमार।
मंगरोप थाना टीम थानाधिकारी विजय मीणा,जोगेंद्र सिंह (ASI), रामचंद्र, राकेश ताखर, सुन्दर लाल आदि थे।एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। ठगी या ब्लैकमेलिंग का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने पर संपर्क करें।


