काछोला 27 अगस्त -स्मार्ट हलचल|कस्बे में गणेश चतुर्थी को लेकर बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना शुभ मुहर्त पर वैदिक मंत्रोचारण,पूजा अर्चना व अनुष्ठान कर लाल कपड़े पर की और पंडित अरुण कुमार ने कुमकुम,चंदन,धूप दीप,नारियल,फूल फल,सुपारी,अक्षत ,पंचामृत आदि पूजा सामग्री के माध्यम से मिट्टी से बनी मूर्ति की स्थापना की और घर मे बप्पा जी को विराजमान कराया। इस अवसर पर संतोष शर्मा,पंडित अरुण कुमार,नीलम शर्मा,कुणाल भार्गव,करनी प्रताप सिंह,लोकेश वैष्णव,राजु सोनी,सोनू सोनी,स्नेहा शर्मा,सलोनी शर्मा सहित आदि उपस्तिथ थे।