सावर(अजमेर)स्मार्ट हलचल|सावर कस्बे में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति स्थापना को लेकर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इसमें जुलूस, भजन संध्या, जागरण और भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।1 सितम्बर को सुबह 8:15 बजे पैंट्रोल पम्प (बिन्दौली) से भव्य जुलूस निकाला जाएगा, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए तेजाजी महाराज के स्थान तक पहुंचेगा। इसी दिन सुबह 11:15 बजे से कहार समाज सामुदायिक भवन, मेहरू रोड पर प्रसादी रखी जाएगी। रात्रि 8:15 बजे से भजन संध्या और जागरण का आयोजन होगा।
2 सितम्बर को भादवा सुदी दशमी पर शुभ मुहूर्त में शाहपुरा गेट स्थित तेजाजी महाराज के स्थान पर मूर्ति स्थापना होगी।
आयोजन को लेकर ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं में उत्साह है। जगह-जगह स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन श्री वीर तेजा मंडल व समस्त ग्रामवासी, सावर द्वारा किया जा रहा है।


