बन्शीलाल धाकड़
बड़ीसादड़ी। स्मार्ट हलचल/शिक्षक दिवस पर जिला स्तर पर सम्मानित किये जाने पर देवदा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान महेंद्र कुमार जैन का शनिवार को ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। देवदा स्कूल के संस्था प्रधान महेंद्र कुमार जैन को जिला स्तर पर सम्मानित किये जाने पर ग्रामवासियों ने अपार हर्ष व्यक्त किया है। विद्यालय समय बाद आयोजित इस कार्यक्रम में फूल मालाओं से संस्था प्रधान जैन को लाद दिया। संस्था प्रधान महेंद्र कुमार जैन ने स्वयं को जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि प्रत्येक ग्रामवासी का सम्मान है, जिन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से इस विद्यालय को पोषित किया है। जैन ने उनके स्वागत में रखे इस कार्यक्रम के लिए सभी ग्राम वासियों के प्रति आभार जताया। समारोह में भूरकिया स्कूल के संस्था प्रधान रणजीत राय के इसी माह में सेवा निवृत्त होने से उनका भी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शंकर लाल बुनकर एवं स्कूल स्टॉफ ने सम्मान किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल जाट, राधेश्याम सुथार, एसएमसी के अध्यक्ष उदयलाल सुथार, उप सरपंच राधेश्याम ओड़, छोगालाल सुथार, भेरूलाल सुथार, नानुराम सुथार, उत्तमचंद जाट, गोवर्धन सुथार, लालचंद जाट, गणेश लाल सुथार, शिक्षक श्यामलाल खटीक व फाचर भूरकिया कलां, विनायका व नंगाखेड़ी के नागरिक मौजूद थे। संचालन कमलेश वैष्णव ने किया। स्वागत शिक्षक पूरणदास वैष्णव, प्यारेलाल मीना, रामलक्ष्मण नागर, जगदीश चन्द्र सुथार व शिक्षिका रुचि दवे ने किया। आभार शारीरिक शिक्षक जगदीश शर्मा ने जताया।