Homeराजस्थानअलवरदो दिवसीय संस्था प्रधान वाकपीठ संगोष्ठी का समारोहपूर्वक हुआ समापन

दो दिवसीय संस्था प्रधान वाकपीठ संगोष्ठी का समारोहपूर्वक हुआ समापन

सूरौठ। स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाई जट्ट में चल रही दो दिवसीय संस्था प्रधान वाक् पीठ संगोष्ठी का मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। संयोजक एवं प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान व नरेंद्र बाबा ने बताया की समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हिंडौन कैलाश चंद मीना थे तथा अध्यक्षता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर हिंडौन की प्रधानाचार्य सीमा जादौन ने की। एसीबीईओ हिंडोन हरि ओम शर्मा, रिद्धि चंद जैन, आर पी कमल किशोर शर्मा, जीया लाल , सरपंच प्रतिनिधि रोशन लाल, ग्राम विकास अधिकारी प्रवेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट के आगे दीप प्रज्वलन कर की। मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र मीणा ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा दो दिवसीय संस्था प्रधान वाक पीठ संगोष्ठी में वार्ता कारों की ओर से वार्ता के बिंदुओं पर चर्चा की एवं समस्याओं के दूर करने के सुझाव दिए। संगोष्ठी के बाद विद्यालय में बेहतर परिणाम दिखने चाहिए। अध्यक्षता कर रही सीमा जादौन ने कहा कि संगोष्ठी में सीखने के अवसर प्राप्त होते हैं उनसे हमें विद्यालय के संचालन में सहायता मिलती है। अतिथियों द्वारा समारोह की शुरुआत मां शारदे के चित्रपट के आगे दीप प्रज्जवलन के साथ की। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों का उप प्राचार्य प्रर्मेंद्र कौशिक, पालन सिंह गंधार, बनी सिंह मीणा, देवेंद्र कुमार भागौड, अध्यापक मुकेश चंद्र भागौड , प्रमोद कुमार शर्मा, श्रीलाल माली, चंदन सिंह ने माल्यार्पण एवं साफा बंधन, शॉल उड़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रधानाचार्य पूनम पाठक व कैलाश चंद्र गुप्ता ने किया। द्वितीय दिवस के वार्ताकार प्रधानाचार्य ने अपने अपने वार्ताओं पर बोला। संगोष्ठी में वित्तीय शिक्षक स्वीकृतियां एवं उनका उपयोग, उपचारात्मक शिक्षण, बालिका सशक्तिकरण, नो बैग डे , राजीव गांधी करियर, प्राथमिक जांच एवं विभागीय जांच, सामुदायिक सहभागिता एवं शैक्षिक नवाचार आदि के बारे में चर्चा की गई। समापन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति देने पर तैयारी करवाने वाली नीतू शर्मा, रश्मि शर्मा व विद्या देवी का माल्यार्पण एवं शाल उढाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में धानाचार्य विकास गुप्ता, प्रधानाचार्य धुरसी उमा उपाध्याय, कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंदीला सुशील शर्मा, अध्यापक अनिल शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक नीतू शर्मा, बनवारी लाल मीणा, चंदन सिंह डागुर, देवेंद्र सिंह घीरावत, अध्यापक सुरेंद्र सांडिलय, तेज़ सिंह गुर्जर, विद्या देवी, श्री लाल माली, धर्मेंद्र कुमार भागौर , पंचायत शिक्षक मनोज जाट, मुरारी भागौर, अभय सिंह, पंकज जैन, भूप सिंह , अरूण डागुर, राकेश बंसीवाल, प्रदीप शर्मा, शारीरिक शिक्षक योगेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक ताहरपुर बालकृष्ण शर्मा आदि ने सहयोग किया। अंत में संगोष्ठी में पधारे अतिथियों व संस्था प्रधानों का आभार व्यक्त किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES