Instructions for arrest of accused
बेगूं क्षेत्र में हुई दरंदगी घटना को लेकर विभागीय अधिकारियों पहुंचे मौके पर
@ महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक चंद्र प्रकाश जीनगर ने बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2024 को प्रकाशित खबर में गैंगरेप ब्लैकमेल करने से परेशान 13 वर्षीय बच्ची ने जहर खा कर जान दी, 5 आरोपी फरार खबर पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मौके पर पहुंच कर बालिका के माता-पिता से बालिका के साथ हुई घटना की जानकारी ली गई। मौके पर एडिशनल एस पी रावतभाटा एवं बेंगू थाना पुलिस पूर्व मे उपस्थित थी। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तार करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया साथ ही पीड़िता के विद्यालय में जाकर प्रिंसिपल एवं क्लास टीचर से बालिका के संबंध में सहपाठियों के साथ व्यवहार का जायजा लिया गया। बालिका के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि बालिका पढाई में बहुत ही होनहार छात्रा थी। बालिका की मृत्यु 04 जनवरी का हुई एवं परिवार द्वारा 09 जनवरी को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
रावतभाटा एडिशनल एसपी सुभाष चन्द्र मीश्रा के निर्देशन में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल एवं सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई चन्द्र प्रकाश जीनगर द्वारा बालिका के परिवार को पीड़ित प्रतिकर रिकम द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भानू कुमार से सहयोग हेतु पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई।