(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा। स्मार्ट हलचल|आईएमए हॉल में जिला माइक्रोप्लान रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर द्वारा सांस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि बैठक के दौरान चिकित्सा अधिकारियों को सांस अभियान तथा उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अधिकारियों को अभियान की रणनीति, माइक्रोप्लान अपडेट, निगरानी व्यवस्था तथा जमीनी क्रियान्वयन के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया गया। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि जिले में निमोनिया से बचाव के लिए सांस अभियान 12 नवंबर से प्रारंभ होकर 28 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें 5 वर्ष तक के बच्चों को निमोनिया से बचाव के उपायों के बारे में व्यापक जनजागरूकता की जाएगी। इसके साथ ही उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए जिले में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौरान सीएमएचओ ने उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान हाई रिस्क क्षेत्रों विशेषकर ईट-भट्टा इलाकों में विशेष फोकस रख अभियान में पूर्ण तैयारी रख जिले के लक्षित बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। समीक्षा बैठक में जिला आरसीएच अधिकारी (कार्यवाहक) डॉ. अभिनव निर्वाण, डब्ल्यूएचओ से डॉ. स्वाती सहित सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी-पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


