Homeराज्यशिक्षक-शिक्षिका एक दूसरे को बोलेंगे ’बहन जी’ और ’गुरु जी’,छात्रा अब छात्र...

शिक्षक-शिक्षिका एक दूसरे को बोलेंगे ’बहन जी’ और ’गुरु जी’,छात्रा अब छात्र को भैया बोलेंगी, जबकि छात्र दीदी कहकर छात्रा को बुलाएंगे

संभल में परिषदीय विद्यालयों में अब शिक्षक और शिक्षिका एक-दूसरे को बहन जी और गुरु जी कह कर संबोधित करेंगे। बड़ी शिक्षिका को दीदी भी कह सकेंगे। छात्रा अब छात्र को भैया बोलेंगी, जबकि छात्र दीदी कहकर छात्रा को बुलाएंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने इस आशय का आदेश जारी किया। छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच अभिवादन में नमस्ते या जयहिंद बोला जाएगा। बीएसए का मानना है कि इस बदलाव से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और एक-दूसरे का सम्मान बढ़ेगा।

DM और BSA के निर्देश-

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पोंसिया द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, सभी स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारी भारतीय कपड़े ही पहनेंगे और किसी भी स्थिति में जींस और टी-शर्ट पहनने की अनुमति नहीं होगी। इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

बता दें, अभी हाल ही में संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पोंसिया ने एक शिक्षक को स्कूल टाइम में मोबाइल पर गेम खेलने और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने के चलते सस्पेंड कर दिया था। वहीं अब BSA अलका शर्मा ने जिलाधिकारी के निर्देशो का हवाला देते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में संबोधन से लेकर आचरण तक के संबंध में आदेश जारी किए हैं। BSA अलका शर्मा ने बताया कि ये आदेश बाध्यकारी नहीं हैं। बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए इन्हें सुझावों के तौर पर दिया गया है।

BSA ने दिए ये निर्देश-

– स्कूलों में अभिवादन के रूप में ‘नमस्ते’ या ‘जय हिंद’ का उपयोग किया जाएगा, जिससे भारतीय संस्कृति का सम्मान और प्रसार हो सके।

– अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के समय हेड टीचर की कुर्सी पर न बैठने का निर्देश दिया गया है, जो सम्मान और आदर की भावना को बढ़ावा देगा।

– सभी छात्र और शिक्षक कक्षाओं में प्रवेश करते समय जूते उतारेंगे, जिससे पवित्रता और स्वच्छता का संदेश दिया जा सके।

– सभी स्कूलों को तंबाकू और प्लास्टिक मुक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसका पालन न करने पर जुर्माना लगाने के साथ पुनरावृत्ति पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिससे स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित हो सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES