बूंदी के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की शिकायत पर भारत सरकार की कार्यवाही
बूंदी 14 जुलाई।स्मार्ट हलचल|यमन में आगामी 16 जुलाई को भारतीय महिला निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिये भारत सरकार भी सक्रिय हो गयी है।सोमवार को नई दिल्ली विदेश मंत्रालय ने बूंदी राजस्थान के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा द्वारा भारत भारतीय महिला को तत्काल फांसी से बचाने की मांग पर यमन की राजधानी सना स्थित यमन भारतीय दूतावास को भारतीय महिला का जीवन बचाने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है।
16 जुलाई को होनी है फांसी
उल्लेखनीय है कि यमन की सना जेल में 16 जुलाई को केरल की निवासी भारतीय महिला निमिषा प्रिया को ओवरडोज इंजेक्शन से निमिषा की क्लिनिक के पार्टनर तलाल आबदो मेहदी की म्रत्यु के मामले में फांसी होने वाली है। निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिये विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिए कार्य करने वाले राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने 11 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका दायर की थी। साथ ही राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से भी भारतीय महिला का जीवन बचाने का आग्रह किया था।शर्मा ने विदेश मंत्रालय में भी शिकायत दर्ज करवाते हुये भारत सरकार से तत्काल कार्यवाही की मांग की थी।
सोमवार सुबह सक्रिय हुआ विदेश मंत्रालय
शनिवार व रविवार दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार सुबह भारतीय महिला निमिषा प्रिया के मामले में नई दिल्ली भारतीय विदेश मंत्रालय सक्रिय हुआ और सोमवार प्रातः 11 बजे ही भारत के विदेश मंत्रालय ने यमन स्थित भारतीय दूतावास को भारतीय महिला का जीवन बचाने के लिये कार्यवाही के निर्देश दिये।बूंदी के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा के द्वारा भारतीय महिला निमिषा प्रिया का जीवन बचाने के आधिकारिक आग्रह के बाद भारत सरकार ने यह कदम उठाया और शर्मा को मेल पर अधिकृत कार्यवाही की सूचना भी दी है।
आखिरी क्षण तक भी फांसी टलने की उम्मीद
राष्ट्रपति सचिवालय, मानव अधिकार आयोग व भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के समक्ष भारतीय महिला निमिषा प्रिया की को फांसी से बचाने की मांग उठाने वाले राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि उन्हें 16 जुलाई को सुबह आखरी क्षण तक भी उम्मीद है कि इस मामले में भारत सरकार के आग्रह पर यमन सरकार द्वारा कूटनीतिक स्तर पर समाधान निकाला जा सकता है और आखिरी क्षण भी भारतीय महिला की फांसी पर रोक लगायी जा सकती है।