स्मार्ट हलचल।गिड़ा/पाटोदी। पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जो कि इस्लाम के आख़िरी पैगंबर हैं उनके खिलाफ ग़ाज़ियाबाद के यति नरसिंहानन्द महाराज द्वारा अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही है जिसको लेकर पूरे मुस्लिम समाज में कड़ा रोष है और जगह जगह यति के खिलाफ एफआईआर हो रही है तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैं, गुरुवार सुबह 11 बजे पाटोदी तहसीलदार महोदय को जमीअत उलमा ए हिन्द जिला बालोतरा व समस्त मुस्लिम द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम यति नरसिंहानन्द महाराज के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया और सख्त कानूनी कार्रवाई का निवेदन किया,इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए जमीअत उलमा ए हिन्द के जिला महासचिव इब्राहीम ग़फूरी ने बताया कि हम मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन हमारे नबी की शान में गुस्ताखी क़तई बर्दाश्त नहीं कर सकते उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि एसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे वरना इस तरह के मामले दिन ब दिन बढते जा रहे हैं और देश की खूबसूरती पर कलंक लगते जा रहा है,खनौड़ा सरपंच अयूब खान ने कहा कि किसी भी वर्ग के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला इन्सान नहीं हो सकता और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से यति नरसिंहानन्द के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की इस मौके पर जमीअत उलमा ए बालोतरा के जिलाध्यक्ष मौलाना बरकतुल्लाह, सचिव मौलाना इल्यास क़ासमी,सरपंच मौलाना यासीन क़ासमी, सरपंच अशरफ अली,सरपंच अब्दुल खान खीचन,पंचायत समिति सदस्य निजाम टावरी,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद खान पन्नू,डॉक्टर इलियास,मुसेखां खारड़ी,सत्तार उस्मानी, इलियास अमीनी,डॉक्टर मेहरूदीन,बशीर शाह, मौलाना मोहम्मद हाशिम, मुफ्ती मेहरूदीन,मौलाना अरशद अमीनी, मौलाना निज़ामुद्दीन सादुलाणी,रहीम खांन गंगापुरा,गनी खान पड़ियार सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।