(मुकेश)
लाडपुरा/स्मार्ट हलचल/कस्बे में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक खाताधारक की मृत्यु उपरांत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए नामित को प्रदान किए गए ।शाखा प्रभारी राजन गगरानी ने बताया खाताधारक लाडपुरा निवासी राम लाल खटीक की गत दिनों बीमारी से निर्धन हो गया था इसका योजना के तहत नामित की पत्नी हीरू देवी को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया ।इस मोके विकास साकरवाल ,आनंद मोहन,शांति लाल खटीक मौजूद थे।