Homeभीलवाड़ाइंटेक की ‘जीवनदायिनी वृक्ष’ पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न, 8 विद्यालयों के 84 विद्यार्थियों...

इंटेक की ‘जीवनदायिनी वृक्ष’ पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न, 8 विद्यालयों के 84 विद्यार्थियों ने लिया भाग

 (पंकज पोरवाल)

इंटेक चेयरमैन अशोक सिंह ठाकुर एवं विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा निदेशक पूर्णिमा दत्त के निर्देशानुसार आयोजित की गई प्रतियोगिता

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल| प्राकृतिक विरासत के संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटैक भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा राजेंद्र मार्ग विद्यालय में ‘ट्री ऑफ लाइफ’ विषय पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों के 84 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता इंटेक चेयरमैन अशोक सिंह ठाकुर एवं विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा निदेशक पूर्णिमा दत्त के निर्देशानुसार आयोजित की गई। इंटेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण का आधार ही नहीं, बल्कि जीवन का मूल स्तोत्र हैं। ‘ट्री ऑफ लाइफ’ की अवधारणा के माध्यम से बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण की भावना विकसित करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने पेड़-पौधों के साथ उनमें निवास करने वाले कीटों, पक्षियों एवं जीव-जंतुओं का सजीव और कल्पनाशील चित्रण किया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए किसी ने आम, नीम, अमरूद तो किसी ने बबूल जैसे जीवनदायिनी वृक्षों को कागज पर उकेरा। चित्रों के साथ-साथ विद्यार्थियों को 200 शब्दों का निबंध भी लिखना था, जिसमें उन्होंने वृक्षों के महत्व, पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में भीम.अं.आवासीय विद्यालय, राजेंद्र मार्ग विद्यालय, सेमुमा विद्यालय, राउमावि गुलमंडी, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, मयूर स्कूल, ईडन इंटरनेशनल स्कूल सहित आठ विद्यालयों ने सहभागिता की। आयोजन में इंटेक प्रतियोगिता प्रभारी गुमान सिंह पीपाड़ा एवं सुरेश सुराना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह गहलोत, अर्चना जोशी, सीमा शर्मा, रजनी बछेड़ा, स्नेहलता पारीक, विक्रम चौधरी, भाग्यश्री जैन और मीना त्रिवेदी का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में बनाए गए सभी चित्र एवं निबंधों को इंटेक दिल्ली मुख्यालय को भेजा जाएगा, जहां से 100 क्षेत्रीय एवं 10 राष्ट्रीय विजेताओं का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी तथा उन्हें शैक्षणिक भ्रमण का अवसर भी मिलेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES