Homeभीलवाड़ाइंटेक द्वारा विरासत संरक्षण के कार्य अद्भुत: जिला न्यायाधीश राजेश जैन

इंटेक द्वारा विरासत संरक्षण के कार्य अद्भुत: जिला न्यायाधीश राजेश जैन

विरासत संरक्षण में योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान

भीलवाड़ा, मूलचंद पेसवानी । इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा प्रकृति एवं विरासत संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को अद्भुत और प्रेरणादायी बताते हुए जिला न्यायाधीश राजेश जैन ने सराहना की। वे रविवार को होटल नंदिनी में आयोजित स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

न्यायाधीश जैन ने कहा कि प्रकृति और विरासत का संरक्षण केवल किसी संस्था या समूह की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहरों की सुरक्षा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

इस अवसर पर इंटेक द्वारा विरासत एवं पुरातत्व संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु आयोजित विभिन्न विद्यालय स्तरीय गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में सहयोग करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि पिछले वर्षों में विरासत सलाह और छात्र भागीदारी में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों — विरेंद्र शर्मा, अल्पा सिंह, ऋतु दाधीच, मंजू छीपा, रुचि रस्तोग, प्रीति जैन, विजय शर्मा, चंदना मेहता, भाग्यश्री जैन और श्यामलाल खटीक को प्रशंसा-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रतियोगिता प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने इंटेक संस्था के उद्देश्यों, चल रहे कार्यक्रमों तथा विरासत संरक्षण से जुड़े प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक सीए दिलीप गोयल ने बताया कि समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश राजेश जैन एवं अधिवक्ता मुकेश जैन का सम्मान कर की गई।

इंटेक सदस्यों ओ.पी. हिंगड़, रतनलाल दरगड़, अब्बास अली बोहरा, मुकेश अजमेरा, दिनेश अरोड़ा, संदीप पोरवाल, आशीष पोरवाल, अनुग्रह लोहिया, ओमप्रकाश सोनी, रामगोपाल अग्रवाल, सुरेश सुराना, हरक लाल बिश्नोई, राजीव दाधीच और बिलेश्वर डाड़ ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए तथा विरासत संरक्षण के प्रति अपने अनुभव साझा किए।

समारोह में सबने मिलकर संकल्प लिया कि प्रकृति एवं सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा हेतु जनजागरूकता अभियान को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा तथा युवा पीढ़ी को इस दिशा में प्रेरित किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES