Homeराज्यउत्तर प्रदेशमंडलायुक्त ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम वार रूम का औचक निरीक्षण...

मंडलायुक्त ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम वार रूम का औचक निरीक्षण किया

मंडलायुक्त ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम वार रूम का औचक निरीक्षण किया

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम वार रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी लिया कि कंट्रोल सिस्टम में कितनी शिकायते आज आई है और कितने शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया है।

मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज टोटल 597 शिकायतो के सापेक्ष 97 शिकायतो का निस्तारण कर लिया गया है। शिकायत आख्या के अवलोकन के दौरान मंडलायुक्त ने अमरेंद्र प्रताप अवर अभियंता जोन-8 जलकल द्वारा कंट्रोल रूम में आई शिकायतों का निस्तारण आख्या गुणवत्ता पूर्वक न लगाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शेष शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के सापेक्ष फर्जी आख्या लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक शिकायत का निस्तारण लोकेशन फ़ोटो सहित किया जाए।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने मार्ग प्रकाश ,पशु संबंधित, साफ सफाई संबंधित शिकायते, आवारा पशु, जल विभाग, उद्यान विभाग, सशुल्क सेवा, वायु प्रदूषण, कर विभाग, ट्रेफिक जंक्शन की शिकायत, सीवरेज विभाग, ड्रेनेज विभाग से संबंधित आए हुए सभी शिकायतों के निस्तारण की आख्या को गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पेंडिंग शिकायतों के निस्तारण में अनावश्यक विलंभ करने वाले संबंधित विभाग के अधिकारियों को चेतावनी लेटर भी जारी किया जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES