पौधरोपण समारोह को मनाया उत्सव के रूप में
हरियाली तीज पर एक साथ ‘एक पेड़ माँ के नाम’लगाए पौधा,
काछोला 7 अगस्त – स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में हरियाली तीज पर 7 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत’एक पेड़ माँ के नाम’ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माण्डलगढ़ प्रधान जितेंद्र कुमार मूंदड़ा के मुख्य आतिथ्य में सरपंच प्रतिनिधि भीमा लाल व प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा के आतिथ्य में पौधरोपण किया।
प्रभारी जगदीश मंत्री ने बताया कि हरयाली तीज के अवसर पर 2200 पौधों के लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण किया और इस समारोह को उत्सव की तरह मनाया गया और महिलाओं और बालिकाओं ने पारंपरिक लहरिया परिधान में आकर पौधरोपण किया ।वही पीईईओ मीणा ने बताया कि इसमें हर स्कूल, बच्चे, शिक्षक व अभिभावक ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी की भागीदारी रही। इससे पूर्व विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवा कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता को लेकर धामनिया खेल मैदान में हरियाली तीज पर आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर होने वाले आयोजन को अमृत पर्यावरण महोत्सव नाम दिया गया है। इसमें हर विद्यालय में पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
पीईईओ मीणा ने बताया कि उक्त आयोजन शालादर्पण पोर्टल के हरित पाठशाला मॉड्यूल में प्रविष्टि की जाएगी।इस अवसर पर पीईईओ विजयलक्ष्मी मीणा,प्राध्यापक हीरा लाल शर्मा,भाजपा नेता भाग चंद जैन,प्रभारी जगदीश मंत्री,खान सिंह,प्रकाश चंद शर्मा,नन्द लाल प्रजापत,नाथू लाल सुथार,,बाबू लाल खटीक,देवेंद्र पारीक, सहित आदि उपस्तिथ थे।
फ़ोटो केप्शन -क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री सीनियर स्कूल के खेल मैदान पर हरयाली तीज पर सघन वृक्षारोपन कार्यक्रम को लेकर पौधरोपण करते हुए।


