Homeसीकरबेटिकट यात्रा के 23 हजार मामलों से रेलवे ने 1.15 करोड़ रुपए...

बेटिकट यात्रा के 23 हजार मामलों से रेलवे ने 1.15 करोड़ रुपए वसूले


बेटिकट यात्रा के 23 हजार मामलों से रेलवे ने 1.15 करोड़ रुपए वसूले

सघन टिकट जांच अभियान में तेजी
गंदगी फैलाने के मामलों से 1.18 लाख की वसूली

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/रेलवे ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध अपने सघन टिकट जांच अभियान को और तेज करते हुए एक माह में 23 हजार मामलों से 1 करोड़ 15 लाख रुपए का राजस्व वसूल करने में सफलता हासिल की है।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान को ग्रीष्मावकाश के दौरान और अधिक प्रभावी बनाया गया है जिसके तहत टिकट चेकिंग स्टाफ ने मई माह में उत्कृष्ट कार्य करते हुए बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा समेत अन्य 23 हजार 370 कुल मामलों से 1 करोड़ 15 लाख 26 हजार 789 रुपए का राजस्व वसूल किया है।

उन्होंने बताया कि जांच अभियान के दौरान ट्रेनों व स्टेशनों पर पकड़े गए 13 हजार 591 बिना टिकट यात्रियों से 35 लाख 59 हजार 987 रुपए जुर्माना सहित 70 लाख 19 हजार 393 रुपए का राजस्व वसूल किया गया है।

इसके अतिरिक्त इस अवधि के दौरान ट्रेनों में अनियमित यात्रा के 8 हजार 619 मामलों से 43 लाख 70 हजार 556 ,बिना बुक सामान के मामलों से 1 हजार 490 व धूम्रपान के 81 मामलों से 16 हजार 500 रुपए किराया व जुर्माना वसूला गया है।

गंदगी फैलाने के 1075 मामलों से वसूले 1 लाख 18 हजार
अभियान के तहत मई माह में ट्रेनों व स्टेशनों पर गंदगी फैलाने के 1075 मामले पकड़े गए हैं जिनके विरुद्ध कार्रवाही करते हुए टिकट चेकिंग दलों ने 1 लाख 18 हजार 850 रुपए का जुर्माना वसूल किया।

सभी रेल मार्गों पर जारी है सघन टिकट जांच अभियान
टिकट चेकिंग दलों द्वारा जोधपुर मंडल के सभी रेल मार्गों पर चल रही ट्रेनों की औचक जांच की जा रही है जिसमें मेड़ता-बीकानेर-डेगाना-रतनगढ़-फुलेरा-जैसलमेर-लूनी-मारवाड़ जंक्शन-समदड़ी-भीलड़ी-बाड़मेर सेक्शन शामिल है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES