परमवीर सिंह कटार
स्मार्ट हलचल,आसींद|18 फरवरी को महाकाल मंशापूर्ण महादेव की मूर्ति की होगी स्थापना नेशनल हाईवे 148 डी पर स्थित चमत्कारी तीर्थ स्थान महाकाल धुणा बामणी पर हर वर्ष की भांति विभिन्न कार्यक्रमों का महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है मंहत सांवर नाथ महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर कामधेनु गौशाला बोरेला से 108 महिलाओं ने कलश धारण कर गाजे बाजे एवं ध्वज पताका सहित कलश यात्रा निकाली गई वही कलश यात्रा महाकाल धुणा पहुंची वही पंच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन भी होगा
साथ ही भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा यज्ञ आदि अनुष्ठान पंडित दिनेश शास्त्री एवं पंडित कमलेश शास्त्री की मौजूदगी में विधि मंत्रोचार के साथ प्रारंभ किया जाएगा पूर्व सरपंच गोवर्धन लाल गुर्जर ने समस्त भक्त जनों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की सांवर नाथ महाराज ने भक्तजनों के समक्ष पूर्ण संकल्प लेते हुए बताया कि जब तक मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक वह केवल फलाहार ग्रहण करेंगे वहीं पूर्व में भी सावरनाथ महाराज के द्वारा पंच दिवसीय योग साधना की गई थी 19 फरवरी को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा अखंड सत्संग एवं भजन संध्या का भी होगा आयोजन वही कलश यात्रा के दौरान सोला नाथ महाराज, पूर्व सरपंच गोवर्धन लाल गुर्जर, सांवर प्रजापत कोषाध्यक्ष शंभू लाल गुर्जर, सूचना मंत्री प्रकाश नाथ, मौजूद रहे|