शशिकांत शर्मा
भरतपुर|स्मार्ट हलचल|टैक्नोलॉजी पार्क स्थित श्री हरिदत्त डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में अन्तर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन सचिव एडवोकेट अलभ्य शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें भरतपुर, डीग व धौलपुर के महाविद्यालयों के प्रतियोगियों ने भाग लिया।
टैक्नोलॉजी पार्क के आयोजन सचिव एडवोकेट अलभ्य शर्मा ने बताया कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालयी जूडो प्रतियोगिता में भरतपुर, डीग व धौलपुर के महाविद्यालयों के पुरूष व महिला प्रतियोगियों ने विभिन्न बजन वर्ग में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता से पूर्व खिलाडियों को कूपर टेस्ट के अर्न्तगत 1600 मीटर की दौड करवाई गई। प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग में 48, 52, 57, 63, 70 व 78 किलोग्राम में क्रमशः जया चौधरी, हिमांशी, सलौनी बोहरा, नौरत्न कुमारी, अनु चौधरी, रोहिनी कुमारी व हिमानी ने व पुरूष वर्ग में 60, 66, 73, 81, 90, 100 किलोग्राम में क्रमशः सुजल देव, अभिषेक फौजदार, कन्हैया, अमित कुमार, कृष्णा, मोहित कुमार व श्यामवीर सिंह ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए योग्यता हासिल की।
जूडो प्रतियोगिता के खेल पर्यवेक्षक संयोजक औंकार पंचोली प्रतियोगिता में बृज यूनिवर्सिटी के निर्णायक अलिशेर, निशा कुमारी रहे। इस मौके पर अन्य महाविद्यालयो के खेल प्रभारी राजेन्द्र सिंह, डॉ. महेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, धीरज कुमार, चन्द्र प्रकाश मौजूद रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल प्रभारी विनोद अवस्थी, डॉ. सन्जू शर्मा, डॉ. नीलम सिंह, डी सी सैनी, डॉ. राजकमल दिवाकर, डॉ. नीता माथुर, अशोक सिंह, महेन्द्र सिंह, राममोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।