(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|राज ऋषि मत्स्य विश्वविद्यालय के तत्वाधान में गुरुवार को अंतर महाविद्यालय रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज के खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 5 तथा महिला वर्ग की 3 टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में राजधानी महाविद्यालय नारायणपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जानकी देवी महाविद्यालय थानागाजी द्वितीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज ने प्रथम तथा जानकी देवी महाविद्यालय थानागाजी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को निदेशक शिशुपाल यादव द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता में खेल बोर्ड प्रतिनिधि डॉ. करण सिंह चौधरी आनंद महाविद्यालय कराणा एवं प्रवेक्षक पीटीआई सुमेर सिंह मीणा उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में रैफरी मनीषा चौधरी, कमलेश मील, विजय चौधरी, चतुर्भुज जाट, रोशन लाल चौधरी सहित अन्य पीटीआई शामिल रहे। महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों व प्रतिभागियों का दुपट्टा एवं शील्ड भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनीता यादव सहित राकेश चौधरी, अनीता स्वामी, जितेंद्र यादव, कोच मनीषा जाट, सुमन यादव, रिंकू स्वामी, संदीप स्वामी, हरफूल स्वामी, प्रकाश सैनी, विजेंद्र, तेजेंद्र, रमेश लाटा, प्रहलाद सैनी, अशोक यादव, राकेश वर्मा, नीतू यादव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।


