स्मार्ट हलचल यूपी/वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर है। मंगलवार को खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल में आरपीएफ ने विद्युत सामान्य विभाग को 13 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
आरपीएफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी पारी की शुरुआत मजबूत रही, जिसमें शेषनाथ ने 43 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 63 रन बनाए। रामप्रवेश ने 29 गेंदों में चार चौके के साथ 24 रन, अवनीश राय ने सिर्फ 4 गेंदों में दो चौके और दो छक्के जड़कर 20 रन, और राम बहादुर ने 11 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन का योगदान दिया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।
विद्युत विभाग के गेंदबाजों में रोशन कुमार ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए। प्रवीण कुमार और करण कुमार ने 2-2 विकेट लिए, जबकि भगवान यादव ने 1 विकेट हासिल किया।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्युत विभाग की टीम संघर्ष करती नजर आई। 20 ओवर में टीम 9 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। आरपीएफ के गेंदबाज संतोष और जावेद ने शानदार प्रदर्शन किया। संतोष ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं जावेद ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। शेषनाथ और सतीश चंद्रा को 1-1 विकेट मिला।
आरपीएफ की इस जीत में उनके ऑलराउंडर शेषनाथ का प्रदर्शन खासा प्रभावशाली रहा, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार सीनियर कमांडेंट एस. रामकृष्णन ने प्रदान किया।
अगला क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को कार्मिक विभाग और संरक्षा विभाग के बीच खेला जाएगा। इस जानकारी को जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने साझा किया।