नारायणपुर । स्मार्ट हलचल/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग से संचालित नेहरू युवा केंद्र द्वारा अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास कलिंगा होटल बाड़मेर में 7 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 15 युवा तथा 12 युवतियों ने बाड़मेर के लिए रवानगी ली। नेहरू युवा केंद्र अलवर जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि अन्तर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में बाड़मेर में हिस्सा लेंगे। जिसके ग्रुप लीडर सुनील कुमार शर्मा व अभिषेक कौशिक, महिला ग्रुप लीडर निष्ठा नारंग को नियुक्त किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की योजना एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा संवाद, पंच प्रण व विकसित भारत 2047, एक भारत श्रेष्ठ भारत, नशा मुक्ति अभियान, साइबर सिक्योरिटी जागरूकता, वित्तीय प्रबंधन पर व्याख्यान, खेलकूद इत्यादि गतिविधि आयोजित करवाई जाएगी। इस कार्यक्रम से अलवर के युवा बाड़मेर की ऐतिहासिक विरासत, संस्कृति, जीवन शैली, वेशभूषा, रहन-सहन के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। ग्रुप लीडर सुनील कुमार शर्मा व अभिषेक कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अलवर जिले के युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। युवाओं ने अपने जिले की कला, संस्कृति, सभ्यता एवं वेशभूषा का बाड़मेर में आदान-प्रदान करेंगे। इस मौके पर जयदीप पांचाल, पुष्प दुलानी, हरिओम गुर्जर, युवराज प्रधान, मीनाक्षी शर्मा, पलक जैन, अजितसिंह, चंचल, मधुवन वर्मा, शिवानी सहित आदि लोग उपस्थित थे।