नारायणपुर ।स्मार्ट हलचल| युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग अलवर द्वारा अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि होटल इंद्रप्रस्थ रिजॉर्ट बाड़मेर में 16 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक 37 युवाओं का दल पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य नारायणपुर ब्लॉक से लोकेश सैनी व थानागाजी ब्लॉक से सुरेश कुमार चौधरी बाड़मेर जिले में प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कार्यक्रम में अलवर जिले के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 37 युवा युवतियां उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की योजना एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा संवाद, पंचप्रण व विकसित भारत 2047, एक भारत श्रेष्ठ भारत, नशा मुक्ति अभियान, साइबर सिक्योरिटी जागरूकता, वित्तीय प्रबंधन पर व्याख्यान, खेलकूद इत्यादि गतिविधि आयोजित करवाई जाएगी। इंटर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम से अलवर जिले के युवा बाड़मेर की ऐतिहासिक विरासत, कला, संस्कृति, जीवन शैली, वेशभूषा, रहन-सहन, खान-पान आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानने का प्रयास करेंगे।


