दो आरोपी गिरफ्तार कर 68 विभिन्न बैंको के एटीएम, 01 पोस मशीन, 01 कार मय हथकड शराब के साथ की जप्त
कठूमर। दिनेश लेखी
खेड़ली।स्मार्ट हलचल/थाना पुलिस ने बुधवार को सौंखर रोड से एटीएम बदलकर ठगी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 68 विभिन्न बैंको के एटीएम, 01 पोस मशीन, 01 कार मय हथकड शराब के साथ की जप्त की गई।
संजीव नैन जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने जानकारी देते हुए बताया कि होण्डा वेन्यू कार में तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं जो लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी से उनका एटीएम बदल लेते हैं वो इसी प्रकार की वारदात करने की फिराक में सोंखर रोड पर उज्जीवन बैंक एटीएम मशीन के बाहर गाडी सहित धोखाधडी करने के लिये किसी व्यक्ति के इंतजार में खड़े हैं।
जिस पर महावीर प्रसाद उनि पुलिस थाना खेडली के नेतृत्व में पुलिस टीम उज्जीवन बैंक की तरफ पहुंचे तो एक सफेद रंग की वेन्यू गाडी खडी जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे जो पुलिस टीम को आता देख एक व्यक्ति फरार हो गया।
मौके पर राहिल पुत्र आस मौहम्मद जाति मेव उम्र 38 साल निवासी मालाका पुलिस थाना तावडू सदर जिला नूंह मेवात (हरियाणा) तथा आबिद हुसैन पुत्र शब्बीर अहमद जाति मेव उम्र 28 साल निवासी मालाका पुलिस थाना तावडू सदर जिला नूंह मेवात (हरियाणा) हाल सोहना रोड तावडू थाना तावडू सिटी जिला नूंह मेवात हरियाणा को पकड कर तलाशी ली गई तो दोनों शख्सों के पास उज्जीवन बैंक, एसबीआई, पीएनबी, व विभिन्न बैंको के 68 एटीएम कार्ड व एक पोस मशीन मिली तथा गाड़ी में 5 लीटर हथकड शराब मिली। दोनों शख्सों को गिरफ्तार कर 68 एटीएम कार्ड, एक पोस मशीन, कार मय अवैध शराब के जप्त कर आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदातः एटीएम मशीनों के पास खड़े होकर बुजुर्ग व एटीएम के बारे में कम जानकारी रखने वाले की पहचान कर एटीएम में साथ साथ घुसकर पिन जान लेना व एटीएम मशीन खराब बताकर एटीएम कार्ड बदली कर खाता से पैसे निकाल लेना या खाता में चेलेन्स अधिक होने पर पोस मशीन से ट्रान्जेक्शन करना ।
पुलिस टीम महावीर प्रसाद उनि पुलिस थाना खेडली, चरणसिहं सउनि, हाकिमसिहं कानि (विशेष भूमिका), देवेन्द्र (विशेष भूमिका), राजवीर कानि, राजवीर कानि, सुरेश कानि मौजूद थे।