Homeराजस्थानअलवरभवानी मंडी पुलिस ने अंतर राज्य मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों...

भवानी मंडी पुलिस ने अंतर राज्य मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को यह गिरफ्तार चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने अंतर राज्य मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 मोटरसाइकिल ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि 22 दिसंबर को पवन कुमार पुत्र बसंती लाल जाति मेघवाल निवासी पानगा का खेड़ा थाना भानपुरा जिला मंदसौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 10 दिसंबर को वह उसके दोस्त दुर्गा शंकर से उसकी मोटरसाइकिल लेकर. काम से भवानी मंडी आया था जहां शीला हॉस्पिटल के सामने से उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुरा कर ले गए मोटरसाइकिल चोरी की इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन तथा भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के निकटतम सुपरविजन में वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए भवानी मंडी पुलिस थाना टीम का गठन किया गया टीम द्वारा थाने में दर्ज मुकदमे में अनुसंधान के तहत आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी रामद्वारा रोड थाना सुनेल व सत्यनारायण पुत्र कारूलाल जाती धाकड़ उम्र 35 साल निवासी देवपुरा गली सुनेल को गिरफ्तार किया प्रकरण में अनुसंधान के दौरान दोनों मुलजिमान सद्दाम हुसैन और सतनारायण द्वारा 13 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपी कोटा रामगंज मंडी खैराबाद और सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें किया करते थे तथा 20 _25 मोटरसाइकिल चोरी कर आहू नदी के खाल थाना क्षेत्र में छुपा कर रखते हैं वह एक-एक कर अपनी मौज मस्ती व नशे के लिए मोटरसाइकिल बेचा करते थे इनके साथ चोरी की वारदातों में लिफ्त मुख्य सरगना संदीप धाकड़ वह अन्य की भी तलाश जारी है चोरी की सभी बरामद मोटरसाइकिल है भवानी मंडी थाना परिसर में खड़ी हुई है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES