स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पडेर,क्षेत्र के बस स्टैंड पर गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के कोटडी बीरधोल मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में जाते समय पंडेर बस स्टैंड पर इंटर डिस्कोम मे तबादलो की मांग को लेकर इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति ने ज्ञापन सोपा कनिष्ठ अभियंता गिरिराज गुर्जर ने ज्ञापन के माध्यम से बताया विगत 24 सालों से बिजली कार्मीक इंटर डिस्कोम में तबादला नहीं होने से परेशान है राजस्थान में कई बिजली कार्मिकों की बिजली दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाती है उनके लिए भी अलग से व्यवस्था होनी चाहिए और बाहर रहने की वजह से 18000 बिजली कार्मिक अधिकारी पारिवारिक जिम्मेदारियां का निवाहन करने में असमर्थ है वही हमारे अधिकतर साथी बिजली हादसों में अपंग हो चुके हैं और दूर दराज के क्षेत्र में अल्प वेतन भोगी बिजली कार्मिक बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं इन सभी मांगों का उचित समाधान किया जाए आदि अनेक समस्याओं से अवगत करवाया गया वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे यह मामला पहले भी मेरे संज्ञान में है आज फिर इंटर डिस्कॉम संबंधित समस्या को आप सभी ने मुझे बताया राजस्थान में किस तरह की पॉलिसी है ऊर्जा मंत्री से बात करेंगे इस दौरान,कनिष्ठ अभियंता गिरिराज गुर्जर,तकनीकी कर्मचारी हंसराज गुर्जर,कैलाश मीणा,फोरमैन मीणा,शिवलाल गुर्जर,आदि बिजली कर्मचारियों ने ज्ञापन सोपा।