विश्व वास्तुकला दिवस के मौके पर 6 ब्लॉक के 10 स्कूलों में हुए आयोजन
उदयपुर, 5 अक्टूबर। स्मार्ट हलचल/आगामी 7 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विश्व वास्तुकला दिवस के मौके पर विद्यालय प्रशासन, कश्ती फाउंडेशन और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट के तत्वावधान में उदयपुर के विभिन्न 6 ब्लॉक्स के 10 विद्यालयों में शनिवार को विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों में विभिन्न वास्तुकार, शिल्पकार एवं विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों को वर्तमान युग में वास्तुकला के बदलते स्वरूप और उपयोगिता के साथ एवं वास्तुशास्त्र के बारे में रोचक जानकारी दी गई।
वास्तुकला की बारीकियों से रूबरू हुए नौनिहाल :
बांसवाड़ा के आर्किटेक्ट सौरभ दोशी और शिल्पकार हेमंत जोशी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भल्लों का गुड़ा और गुपड़ी में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वास्तुकला और शिल्प कला के इतिहास और कला की बारीकियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसी प्रकार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोगुंदा और आम्बुआ में स्केच आर्टिस्ट और वास्तुकार सुनील लड्ढा ने वास्तुकला के महत्व और उपयोगिता के साथ उभरते वास्तुकारो द्वारा किए गए नवाचारों के बारे में बताया l उन्होंने वास्तुकला को करियर के अवसर के रूप में भी लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर ख्यातिप्राप्त वास्तुकारों को अपने बीच पाकर विद्यार्थी भी अचंभित और उत्साहित हुए।
कहानियों और वार्ताओं में दिखी वास्तुकला :
इधर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरडा में रजत मेघनानी और राहुल माली, राउमावि समीजा में राकेश भट्ट, महात्मा गांधी विद्यालय घासा में विनय दवे और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशवी में जयप्रकाश माली ने विद्यार्थियों को आज के दौर में वास्तु कला की उपयोगिता और महत्व के बारे में बताया। विशेषज्ञों ने विभिन्न कहानियों और वार्ताओं में वास्तुशास्त्र के सिद्धांतों, प्रकृति के साथ इसके तादात्म्य और प्राचीनकाल की वास्तु प्रविधियों के बारे में बताया तो विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ जानकारी को आत्मसात किया।