ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष एवं लायंस क्लब के अंतराष्ट्रीय चेयरमैन राजू वी. मनवानी एवं उनके साथ आए नारायण लालवानी का आज चित्तौड़गढ़ आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।भारतीय सदभावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सीए डॉ. अर्जुन मूंदड़ा ने एन.एम. चेंबर, चित्तौड़गढ़ में अतिथियों को उपरना ओढ़ाकर एवं विजय स्तंभ की प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. मूंदड़ा ने बताया कि नितेश तिवारी, जो एडवोमार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं और आईआईटी स्नातक हैं, मात्र 22 वर्ष की आयु में रैपिड जस्टिस, एनी टाइम, एनी वेयर की अवधारणा पर AI संचालित किफायती लीगल प्लेटफ़ार्म भारत सरकार से स्वीकृत स्टार्ट अप इंडिया पहल के तहत मान्यता प्राप्त है। डीआरडीओ, एन सी जी जी जैसी संस्था में इंटर्नशिप की एवं न्याय प्रणाली के डिजिटलीकरण और सस्ता, सुलभ व त्वरित न्याय उपलब्ध कराने हेतु एक अभिनव स्टार्टअप शुरू किया है।जिसमे 12 सदस्यी टीम के साथ 1000 से अधिक अनुभवी कानूनी विशेषज्ञ जुड़े हुवे हे
बिहार सरकार द्वारा कर्मवीर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर उनकी स्टार्टअप यात्रा एवं सुप्रीम कोर्ट स्तर तक न्याय सुलभ बनाने के प्रयासों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आबिद शेख, मीरा मार्केट सोसाइटी के सचिव रमेश मेहता, अर्बन बैंक की प्रबंध निदेशक वंदना वजरानी, कल्याणी दीक्षित सुरेश टेलर एवं वैभव मूंदड़ा शामिल रहे।
सभी अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
राजू मनवानी ने जानकारी दी कि आगामी 23 नवम्बर को राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित सज्जनों को इस कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया।
स्वागत समारोह में दिनेश खंडेलवाल, हरीश गुरनानी, आवेश शेख, नदीम शेख, सीए गिरिराज गर्ग, सीएस मुकेश सुथार, सीए कंचन सोनी, सीए पूजा सोमानी, केदार काबरा, सीए नीलम डूंगरवाल, कोमल ओझा, आदित्य शर्मा, हेमंत दुबे, नीलू शर्मा, यशवंत कीर, ताराचंद कीर, कान्हा कीर, राकेश भोई, भाविका मालानी एवं एनएमसी परिवार के सदस्यों ने भी अतिथियों का स्वागत किया।


