Homeभीलवाड़ाअंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर 29 वृद्धो को किया सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर 29 वृद्धो को किया सम्मान

वरिष्ठ नागरिक ज्ञान के अतुल्य भंडार है उनका सम्मान करें- सत्यपाल

भीलवाड़ा 1 अक्टूबर
स्मार्ट हलचल/श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 29 वृद्धो जनों का सम्मान किया गया अतिथियों द्वारा 75 वर्ष से ऊपर आयु के 29 महिला व पुरुषों को सॉल उड़ाकर ,मोमेंटो देकर, पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार अभिनंदन किया गया इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सत्यपाल जांगिड़, उद्योगपति बनवारी लाल मुरारका, विश्वनाथ सुरेखा, पूर्व टेक्निकल डायरेक्टर अजमेर डिस्कॉम अरुण जागेटिया, प्रोफेसर जगदीश प्रसाद कोगटा, समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी मन्चासिन थे कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश बुलिया ने किया
इस अवसर पर उपनिदेशक सत्यपाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक जो ज्ञान के अतुल्य भंडार है उनका सम्मान करें बच्चों को संस्कारवान बनाएं जिससे हमारी संस्कृति को बचाया जा सके ,राज्य व भारत सरकार ने कानून बना रखा है जिसमें माता-पिता का भरण पोषण एक अधिनियम प्रावधान है जिसमें बच्चों का कर्तव्य है बड़ों बुजुर्गों की सेवा करें और यदि ऐसा नहीं करने पर कानून के प्रावधान के तहत हमें सूचना दें हम उन्हें पाबंद करेंगे आगामी दिनों वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार की योजना के तहत आंखों के चेकअप एवं चलने की छड़ी देने का अभियान विभाग द्वारा चलाया जाएगा इस अवसर पर जगदीश प्रसाद कोगटा ने कहा कि वरिष्ठ का संबंध सरकार से आयु से हैं वृद्ध का मतलब घर का बुजुर्ग है उनका सम्मान करने की आवश्यकता है सरकार को ऐसे नियम बनाने की जरूरत क्यों पड़ी जबकि बुजुर्ग एवं बच्चों में परिस्थितिया बदलने से आपस में सामजस्य बिठाना जाना चाहिए भारतीय संस्कृति में गौशाला व वृद्धाश्रम की जगह ही नहीं है फिर भी उनकी जरूरत पड़ रही है समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी में वृद्धो की सेवा कार्य के लिए वृद्धाश्रम चला रखा है इसमें अपने घरों के बच्चों को संस्कारवान बनाएं जिससे वह बड़ों का सम्मान व सेवा कर सके

समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बनवारी लाल मुरारका एवं ओमप्रकाश बुलिया ने भी अपने विचार रखें इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग से दीपक त्रिपाठी ,दिनेश गोस्वामी भी उपस्थित थे इस अवसर पर सुभाष अग्रवाल,छीतरमल लढ्ड़ा, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, जय किशन मित्तल, रामनारायण शांत सोमानी, प्रशांत समदानी आदि ने सेवाएं दी

इन वृद्धो का हुआ सम्मान
कन्हैयालाल श्रीवास्तव, फर्ण लता श्रीवास्तव ,कुमुद सक्सेना, भगवत सिंह, शकुंतला देवी शर्मा, प्रेम नारायण व्यास, राधेश्याम शर्मा ,चिरंजी लाल टाक ,भगवती लाल शर्मा, सत्यनारायण भट्ट ,रामनिवास छीपा ,बृजमोहन माथुर ,कल्याण नारायण नाग ,हरिश्चंद्र हेड़ा ,उमा देवी हेड़ा, रामस्वरूप तोशनीवाल, छीतरमल डाड, जगदीश चंद्र मुंन्दडा, रतनलाल काबरा, कैलाश चंद्र बाहेती ,प्रेम प्रकाश शाह, भंवरलाल सोनी राधेश्याम पाराशर, ओमप्रकाश बुलिया,सुरेंद्र प्रकाश श्रोत्रीय, पंडित मनोहर कृष्ण चौबे ,नेमीचंद झवर ,रामस्वरूप मुन्दडा, मिट्ठू लाल स्वर्णकार यह सभी वृद्ध जन्म 75 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के हैं इनको अतिथियों ने जोरदार अभिनंदन कर बैठ कर भोजन करवाया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES