भरत देवड़वाल
राजस्थान/जयपुर। विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग का दि. 25 दिसंबर 2025 गुरुवार को “अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह 2025” आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सोशल सेलेब्रिटी तथा वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स एम्बेसडर डॉ.संतोष बजाज की प्रमुख उपस्थिति में देश की जानी-मानी दिग्गज हस्तियो की उपस्थित में महलों का राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में भव्य सफलता के साथ सम्पन्न हुआ, इस भव्य समारोह में उन चुनिंदा सितारों को जो मानवता के प्रति समर्पित होकर कार्य करते है, हर क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो लोग है जो अपने-अपने स्तर पर अपनी निस्वार्थ भावनओ से देश की सेवा तथा मानवता के लिए समाजिक कार्य, जनसेवा कार्य व मानवीय सेवा कार्यों के साथ अपने अच्छे कर्म करके योगदान देते आ रहे है, और हमेशा जिनके कार्यो से सीखते हुए सैकड़ो लोगो ने प्रेरणा हासिल की है ऐसे लोगो को आयोग द्वारा उनका सर्वेक्षण कर इस विशाल अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें आमंत्रित कर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित अवार्ड ट्रॉफी, मैडल एवं अंतरराष्ट्रीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस भव्य सम्मान समारोह का आयोजन आयोग के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष तथा प्रदेश मुख्य महासचिव रिटायर्ड आईएएस भंवरलाल बैरवा के नेतृत्व आयोजित हुआ, आयोजन प्रदेश प्रभारी प्रेम चंद बेरवाल (से.नि आई. ए.एस ऑफिसर) की अध्यक्षता मे किया गया, समारोह में मुख्य अतिथि बतौर अनिल कुमार जैन (से.नि आईआरएस, प्रधान आयकर आयुक्त), आसपुर युवा विधायक उमेश डामोर रहे विशेष अतिथि बतौर जी.सी. राय (से.नि आईपीएस-आई.जी रैंक), सी.पी. खेतानी (एडवोकेट राजस्थान हाइकोर्ट), साई दीपक रोहड़ा (राष्ट्रीय अध्यक्ष माता रुक्मणि देवी संस्थान, मुंबई), प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर जयश्री शर्मा, प्रसिद्ध रेकी मास्टर सोनिया बजाज, दौलत राम माल्या (संस्थापक अध्यक्ष समर्पण संस्थान, जयपुर) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
अवार्ड समारोह कार्यक्रम में निम्न क्षेत्रो में प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया
भव्य समारोह के प्रथम सत्र में दिप प्रज्वलित एवं गणेश स्तुति व वंदना कर शुरुवात की गई उसके पश्चात प्रत्याशियों को अवार्ड की श्रेणिया जिसमे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पुरस्कार, शैक्षणिक एवं शिक्षा पुरस्कार,पत्रकारिता पुरस्कार, कला एवं संस्कृति पुरस्कार, सामाजिक गतिविधियाँ एवं कल्याण पुरस्कार, व्यापार, उद्योग, कंपनी और ब्रांडिंग पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ एनजीओ और संगठन पुरस्कार,आध्यात्मिक पुरस्कार, कवि एवं लेखक पुरस्कार, खेल और एथेलेटिक पुरस्कार, सेलिब्रिटी फैशन और जीवन शैली पुरस्कार, आदर्श रक्तदान पुरस्कार एवं अन्य विविध श्रेणियों के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किये गये. जिसमें 50 से अधिक सम्मान विभूतियों को यूनिक अवार्ड ट्रॉफी, प्राइड गोल्ड मैडल व अंतरराष्ट्रीय प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. समारोह के द्वितीय सत्र में आयोग के साथ जुड़े नवनियुक्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र व सदस्यता किट देकर उनकी आधिकारिक नियुक्तियां की गई. समारोह के तीसरे सत्र में पद्दोनत पदाधिकारियों को आयोग के प्राइड गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया. समारोह के चौथे सत्र में आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय सोशल सेलेब्रिटी डॉ.संतोष बजाज तथा समारोह में पधारे आयोग के प्रमुख अतिथियों द्वारा अपने अपने विचारों से मार्गदर्शन किया गया जिसमें मुख्य आकर्षण डॉ.संतोष बजाज ने अपने सम्बोधन में मानवाधिकार दिवस की जानकारी तथा मानव के मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी तथा हर एक मानव के जीवन मे मानवाधिकार की अहमियत व उसकी कितनी जरूरत है इससे अवगत कराया साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के विस्तार कार्यो की विस्तृत जानकारी दी.
समारोह के पाचवे सत्र में पधारे सभी पत्रकार बंधुओं व बहनों का आयोग द्वारा शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. समारोह में केरला पधारे सूरज सुन्दरन, उत्तराखंड से पधारे कुलदीप सिंह नेगी, एडवोकेट स्वाति, अहमदाबाद से पधारे मोईन खान पठान, महाराष्ट्र से पधारे प्रदीप आपगे तथा अनेक राज्यों से आयोग के पदाधिकारियों ने भारी संख्या में भाग लिया, समारोह को सफल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के पदाधिकारी भरत देवड़वाल, रामप्रसाद जाट, राजेश स्वामी, रवि बैरवा, आदि पदाधिकारियों व सदस्यो ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम का अप्रतिम मंच संचालन दूरदर्शन चैनल एंकर प्रसिद्ध सेलिब्रिटी गौरव शर्मा ने किया गौरव शर्मा को बेस्ट एंकरिंग का अवार्ड प्रदान किया गया।
अंत में समारोह समापन के दौरान सभी पधारे हुए अतिथियों व सम्मिलित हुए सम्मानित लोगों का आभार प्रकट प्रदेशाध्यक्ष रामजीलाल बैरवा द्वारा किया गया


