सूरौठ। स्मार्ट हलचल/अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मयंक अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता की सहमति से जिला करौली के कस्बा सूरौठ निवासी प्रमोद तिवाड़ी को संगठन में प्रदेश सचिव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता ने बताया कि तिवाड़ी की फाउंडेशन के प्रति जागरूकता, समर्पित, लगनशीलता एवं क्षेत्रवासियों के हित में सराहनीय कर्तव्य निष्ठा के साथ किया जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर यह नियुक्ति की गई है। साथ ही तिवाड़ी को निर्देशित किया गया है कि वे समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, शोषण, आतंकवाद एवं मानव अधिकार हनन जैसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखते हुए पीड़ित व्यक्ति की जनहित में सहायता करें। तिवाड़ी को प्रदेश सचिव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाइयां दी हैं।