अंतरराष्ट्रीय बहरूपिया कलाकार जानकी लाल भांड को आज मिलेगा पद्मश्री
पुन वापसी पर 29 अप्रैल को निकाली जाएगी रेलवे स्टेशन से बड़ा मंदिर तक भव्य शोभायात्रा
(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा की आन बान शान जानकी लाल भांड, अंतरराष्ट्रीय बहरूपिया कलाकार को 22 अप्रैल सोमवार को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जाएगा। इससे पुर्व भांड का भव्य उत्साह वर्धन कर दिल्ली के लिए रवाना किया। उनके साथ उनका पुत्र लादूलाल भांड, प्रशांत भांड भी अपने पिता के सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए प्रस्थान किया अवार्ड लेकर पुन वापसी पर 29 अप्रैल सोमवार को प्रातः 11.00 से रेलवे स्टेशन से बड़ा मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें शहर वासी एवं कई समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। शनिवार को रेलवे स्टेशन पर दुर्गालाल बारेठ, लादूलाल कसारा, शिव घिया, यशवर्धन सेन, भेरूलाल रेवल, शब्बीर मोहम्मद मोहम्मद हारून रंगरेज, कैलाश बागड़वा, भेरू सिंह राणावत, तुलसीराम लोहार, श्याम लोहार, सत्यनारायण घिया, शंकर लाल चैधरी, दुर्गा लाल चैधरी, जगदीश चंद्र भांड, जगदीश प्रसाद डागा, ईशवर खोइवाल, रफीक बिसायती, दिनेश राव उपस्थित रहे।