नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर में शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार आज दिनांक 2 सितंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का सफल व प्रभावी आयोजन हेतु कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें उप प्रधानाचार्य एवं साक्षरता प्रभारी श्री लोकेश जैन द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला व साक्षरता सप्ताह की शुरुआत की कार्यशाला में साक्षरता प्रेरक ,एन एस एस वॉलिंटियर्स एवं एनसीसी कैडेट्स स्थानीय विद्यालय के छात्र -छात्राएं प्रतिभागी रहे साक्षरता प्रभारी श्री लोकेश जैन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के आयोजन की रूपरेखा रखी गई और बताया गया कि नुक्कड़ नाटक रैली वाद विवाद पर चर्चा पंपलेट एवं वॉल पेंटिंग द्वारा सभी को साक्षरता हेतु जागरूक किया जाएगा । एनएसएस प्रभारी श्री हजारीलाल व्याख्याता ने बताया कि वर्तमान में शिक्षा बहुत जरूरी है अतः सभी को साक्षर करने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे इसमें सभी एनएसएस के स्वयंसेवी साक्षरता हेतु जागरुक करने के लिए बड़े उत्साह एवं जोश के साथ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह मे अपनी भागीदारी करेंगे एवं सभी लोगों को साक्षरता के लिए जागरूक करेंगे जिससे आने वाले समय में पूरा भारत साक्षर होगा श्री परस राम व्याख्याता द्वारा साक्षरता के महत्व को बताया गया उन्होंने बताया कि शिक्षा के बिना कुछ भी नहीं है अतः हम सभी को मिलकर सभी लोगों को साक्षर बनाने के लिए प्रयास करने होंगे । उपप्रधानाचार्य श्री लोकेश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान श्री हेतराम मीना,श्री सूबेदार मीणा, श्री राम गोपाल मीणा भी उपस्थित रहे।