अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज व मालासेरी डूंगरी में गैर नृत्य का आयोजन
पारंपरिक वेशभूषाओं के साथ महिलाओं ने गाए गीत
दिनेश साहू आसींद
आसींद : स्मार्ट हलचल/होली के पावन अवसर पर रविवार को होलिका दहन के साथ ही सोमवार को धुलंडी के अवसर पर आसींद क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ l
अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज में पारंपरिक गैर नृत्य का आयोजन किया गया, इसके साथ ही भगवान देवनारायण की जन्म स्थल मालासेरी डूंगरी में भी पारंपरिक वेशभूषा के साथ महिलाओं ने जीत गए तथा पुरुषों द्वारा गैर नृत्य किया गया l
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज महंत सुरेश दास जी ने प्रदेश में खुशहाली की कामना की तथा देव भक्तों को होली की शुभकामनाएं दी l
धुलंडी के दिन आयोजित गैर नृत्य के पूर्व ही आयोजन स्थलों पर पूर्व में ही गाजे बाजे के साथ तैयारी कर ली गई साथ ही नाथद्वारा से मंगाई गई खुशबूदार गुलाल से होली खेली गई
महिलाओं ने एक दूसरे पर कलर लगाकर होली खेली l