हिण्डौन के बहादुरपुर गाँव के लाल ने किया नाम रोशन
एसएमएस हॉस्पिटल के नर्सिंग ऑफिसर को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला राज्य स्तरीय सम्मान
मदन मोहन भास्कर
हिण्डौन सिटी। स्मार्ट हलचल /जयपुर के सभागार बिरला ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस का आयोजन किया गया। इस समारोह में ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र शर्मा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक माहेश्वरी, राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग रजिस्ट्रार श्रीमती भारती एवं अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की । जिसमें करौली जिले के हिण्डौन सिटी के गांव बहादुरपुर निवासी रामजीलाल के पुत्र भरत लाल जाटव को राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। भरत लाल विगत 14 वर्षों से सवाई मानसिंह चिकित्सालय में कार्यरत हैं। पूर्व में भी जाटव को कई राज्य स्तरीय पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट एवं सेवाभावी सेवाओं को देखते हुए मिल चुके हैं । इनको राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने से मित्रों, परिजनों, रिश्तेदारों एवं ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई । बहादुरपुर के ग्रामीण वरिष्ठ अध्यापक कैलाश चन्द नैसवाल ने बताया है कि हिण्डौन सिटी के इस छोटे से गांव में कई कर्मचारी हैं एवं शिक्षा के क्षेत्र में यह गांव अग्रणी है।