*13 मार्च को मेला ग्राउंड में सांस्कृतिक संध्या का विशाल आयोजन
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ स्मार्ट हलचल/अजमेर/अंतिम समय में जारी आदेश से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बन चुके पुष्कर तीर्थ में आयोजित होली उत्सव को पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष भी चाहे कम बजट मात्र 12 लाख से होली 13 मार्च को मेला ग्राउंड में सायंकाल 7 से 10 बजे तक सुप्रसिद्ध राजस्थानी लोक कलाकारों के माध्यम से लोक नृत्य कला व बरसाने की होली थीम पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करवाने जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम विशुद्ध रूप से सनातन धार्मिक हिंदू संस्कृति से ओतप्रोत होगा। इस प्रकार की धार्मिक संस्कृति से जुड़े आयोजन से स्थानीय नागरिकों तथा देश विदेश से आ रहे ,इस वैश्विक होली महोत्सव में भाग लेने लुत्फ उठाने वालों के लिए शुभ संदेश है।सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने बताया कि 13 मार्च को शाम को 7 बजे से रात्रि दस बजे तक पर्यटन विभाग की तरफ से मेला मैदान में आयोजन होगा ।उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों में पुष्कर तीर्थ के स्थानीय ख्यातिनाम होली रसिया भजन गायकों तथा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थानी लोक कला नृत्य व ओडिसी नृत्य, नगाडा वादन आदि में प्रस्तुतियां देकर नाम रोशन करने वाले नामचीन संस्थाओं जैसे सरस्वती नृत्य कला के हेमंत देवड़ा ,शक्ति ग्रुप से कोलीना ग्रुप, पुष्कर म्यूजिक स्कूल से संगीतज्ञ दिनेश पाराशर. बाल कलाकार सुप्रसिद्ध नृत्यांगना मीनल गौड, तथा सुप्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना तेजस्विनी गौतम ग्रुप, भावना शर्मा, स्थापित भजन गायक गिरी पाराशर, दीनदयाल पाराशर, विनोद पाराशर आदि है । अन्य उभरते गायक विनोद देवड़ा, बृजेश देवड़ा, मानसी पाराशर आदि पुष्कर के स्थानीय कलाकारों को भी ऐसे विशेष कार्यक्रमों में इन्हें अपनी विशिष्ट कला प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान करवाएं जाने की माँग की है ।